जसपाल भट्टी जी लैपटॉप खरीदने गए... दुकान पर एक सेल्सगर्ल भट्टी जी को देखकर... हैलो सर, मैं आपकी क्या मदद कर सकती हूँ? भट्टी- आप मेरी क्या मदद करेंगी? हम तो खुद पूरा दिन दूसरों की मदद करते हैं। सेल्सगर्ल- दरअसल सर, आप लैपटॉप देख रहे थे, इसलिए मैंने पूछ लिया। भट्टी- देख ही नहीं रहा हूं, मुझे खरीदना भी है। सेल्सगर्ल- सर, आपको किस उद्देश्य के लिए लैपटॉप चाहिए? भट्टी- सोसाइटी में अपना स्टेट्स बढ़ाने के लिए... सेल्सगर्ल- क्या मतलब है सर...? भट्टी- मेरा मतलब है कि दिखावे के लिए कौन कंप्यूटर खरीदता है.. मुझे तो काम के लिए चाहिए... सेल्सगर्ल- सर, मैं भी तो यहीं सोच रही थी कि आप जैसे आदमी को दिखावे की क्या जरूरत है... भट्टी- नहीं जी, हम तो दिखावेबाजी में विश्वास ही नहीं रखते... सेल्सगर्ल- सर, लेकिन कुछ लोग होते हैं, बी ए फेल होकर भी लैपटॉप ऐसे लटकाए रखते है, जैसे पीएचडी कर रखी हो.. भट्टी- बीए फेल पीएचडी लगने लगता है... सेल्सगर्ल- जी सर, हमारे लैपटॉप हैं ही ऐसे... भट्टी- फिर तो मैं एक लैपटॉप खरीद ही लेता हूं.. अगर अनपढ़ लोग लैपटॉप खरीद रहे हैं तो मेरे जैसे पढ़े-लिखे के पास तो एक होना चाहिए... इतने में भट्टी जी ने एक कंप्यूटर उठा लिया और सेल्सगर्ल से पूछा- यह कितने का है... सेल्सगर्ल- सर, यह लैपटॉप नहीं मॉनिटर है... भट्टी- ओह हो ! हाँ, मुझे तो पता है, मैं भी क्लास में मॉनिटर रह चुका हूँ... सेल्सगर्ल- सर, आपको कैसा लैपटॉप चाहिए? भट्टी- दरअसल, मैं एक समाज सेवक हूँ, इसलिए ऐसा लैपटॉप दिखाइए जो समाजसेवा के काम आ सके... सेल्सगर्ल- सर, वैसे आपने कभी कंप्यूटर पर बैठ कर काम किया है? भट्टी- कंप्यूटर पर बैठ कर तो कभी नहीं किया... सेल्सगर्ल- सर, वैसे आपको हार्डडिस्क कितनी चाहिए... भट्टी- अरे, जितनी भी हार्ड हो जाए अच्छा है... सेल्सगर्ल- सर, हार्ड डिस्क कंप्यूटर की मेमोरी होती है.. आपको कितनी मेमोरी चाहिए... भट्टी जी हाथ के इशारे से कहते हैं- कि इतनी बड़ी हो जाए ! वैसे आप कितने किलो के हिसाब से देती हैं...? सेल्सगर्ल- सर, आप लैपटॉप खरीदने आए हैं या तरबूज... भट्टी जी नाराज हो जाते हैं। सेल्सगर्ल- सॉरी सर, वैसे आपको कैसा लैपटॉप चाहिए? भट्टी- सस्ता और टिकाऊ जो मेरी कपड़ों से मैच करता हो... इतना सुनते ही सेल्सगर्ल दुकान बंद कर भाग गई...!!!
