Kya Mai Apni Patni Ko Dhoka De Raha Hun? मैं 31 वर्षीय का एक विवाहित आदमी हूँ. अचानक एक सोशल साइट पर मुझे कॉलेज की अपनी एक पुरानी दोस्त मिल गई। पर मैंने उसे बता दिया कि मैं उसकी तरफ आकर्षित हूँ. मैंने उससे कहा कि हमें एक दूसरे से थोड़ा दूर ही रहना चाहिए. मैं बहुत परेशान हूँ।
मेरी बीवी बहुत अच्छी है, हम दोनों के आपसी सम्बन्ध बहुत अच्छे हैं, सबकुछ ठीक चल रहा है।
कॉलेज के उन दिनों में मैं उसे बहुत पसन्द किया करता था।
सोशल साइट पर हमारी काफी बातें हुई और फिर फोन नम्बर का आदान प्रदान हुआ, फोन पर बात होने लगी, तब हम एक दूसरे के नजदीक आ गए।
वह भी मुझे बहुत पसन्द करती है लेकिन उसने कभी मुझसे ऐसा कुछ कहा नहीं है कभी।
और यह भी आशंका जता दी कि इससे मेरी शादी खतरे में पड़ सकती है।
फिर भी वह मुझे लगातार फोन और मैसेज करती रहती है।
मैं अपनी पत्नी से प्रेम करता हूँ, उसको धोखा नहीं देना चाहता।
प्लीज मुझे बताइए कि मैं क्या करूँ?
I am betraying my beloved wife?
