अभी पिछले महीने ही मेरी सगाई हुई है। मुझे अपनी होने वाली पत्नी बहुत प्यारी लगती है, मैं सच में उस पर दिलोजान से फ़िदा हो चुका हूँ। लेकिन कुछ दिन पहले मेरा एक दोस्त मुझसे मिलने आया। वह पहले मेरे ऑफिस में ही कार्यरत था, उसका ट्रांसफर किसी दूसरी जगह हो गया था। मैंने उसे अपने रिश्ते की बात उसे बताई तो वह बहुत खुश हुआ और उसने मुझे मेरी होने वाली बीवी की तस्वीर दिखाने को कहा। लेकिन साथ ही मेरे मित्र ने अपने चेहरे के भाव बदलते हुए मुझे बताया कि मेरी मंगेतर और मेरा दोस्त दोनों एक ही कॉलेज में, एक ही क्लास में पढ़ते थे। एक दिन मैंने अपनी होने वाली बीवी और अपने मित्र को मिलवाया, हम तीनों ने एक साथ बैठ कर खूब बातें की। अब मुझे पता चल रहा है कि कॉलेज में मेरे मित्र और मेरी मंगेतर का आपस में चक्कर था। मुझे भी अब शक होने लगा है कि वे दोनों अब भी एक-दूसरे को चाहते हैं और अब भी आपस में मिलते हैं। मेरे दिमाग में बार बार यह बात आती है कि कहीं वे दोनों मिल कर मेरे साथ दगा तो नहीं कर रहे हैं? वैसे मेरा मन इस बात को मानने को तैयार नहीं कि मेरा मित्र और मेरी मंगेतर जिसे मैं बहुत प्यार करता हूँ, वे मुझे धोखा दे सकते हैं। अब मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि मैं अपने दिल की बात सुनूँ या दिमाग की? मेरी मदद कीजिए।
मैंने अपनी मंगेतर की फोटो दिखाई तो वह एकदम स्तब्ध सा रह गया।
