मेरा नाम मनीष है, मैं 27 साल का अविवाहित पुरुष हूँ, 4 वर्ष से के बड़ी कम्पनी में कार्यरत हूँ. दो वर्ष पूर्व फेसबुक पर मुझे एक लड़की मिली, आपस में परिचय हुआ, उसने पहले परिचय में बताया कि वो फलां शहर से है और अविवाहित है. हम आपस में एक दूसरे को चाहने लगे थे और मिल भी चुके थे. लेकिन अभी कुछ समय पहले मुझे पता चला कि वो लड़की हमारे ही नगर की है, जबकि उसने मुझसे अपना निवास कहीं और दूसरे शहर का बताया था. मुझे यह भी पता चला है कि वो लड़की तलाकशुदा है और उसका एक चार वर्ष का बेटा भी है. मैंने जब उसे इस बारे में पूछा तो उसने कहा कि वो सब बातें बताने ही वाली थी. उसका कहना है कि वह मुझसे बेपनाह मुहब्बत करती है और मुझसे विवाह करना चाहती है, मेरे सिवाय किसी और से विवाह नहीं करेगी. मैं भी उस लड़की से प्यार करता हूँ पर उसके बच्चे को देख उसे अपनाने से हिचक रहा हूँ. मेरे घर वालों को मेरे इस प्यार के बारे में कोई जानकारी नहीं है, घरवाले मेरा विवाह कहीं और करना चाह रहे हैं. मैं क्या करूं? मुझे अपनी राय दीजिए कि वो लड़की विशवास करने लायक है या नहीं…
उसने शादीशुदा होने की और बेटे की बात भी मुझसे छुपाई.
