Ek Duje ki Biwi se Shadi हम आपस में घर जैसा बर्ताव करते हैं, सब कुछ एक दूसरे से बताते हैं। हमारी शादियां हुए भी 3-4 साल हो गए हैं। हम दोनों जोड़ों का मिलना-जुलना, खाना-पीना, घूमने जाना सब साथ साथ ही होता है। कुछ अरसा पहले मुझे ऐसा कुछ अहसास हुआ कि मैं अपने दोस्त की पत्नी की तरफ आकर्षित हो रहा हूँ। मैं अपने दोस्त से कुछ नहीं छिपाता, तो मैंने यह बात भी उससे कह दी। उसने भी मुझे बताया कि उसे भी मेरी बीवी से कुछ प्यार सा हो गया है लेकिन यह सेक्सुअल Sexual नहीं है। हम दोनों ने खुल कर आपस में इस बारे में बात की तो पता लगा कि सच में हम दोनों एक-दूजे की बीवी से शादी करना चाहते हैं। हम जानते हैं कि हमारे समाज में इसकी बात करने से ही काफी तीखी प्रतिक्रिया होगी। वाइफ-स्वैपिंग Wife Swapping जैसी बातों में हम यकीन नहीं रखते। अब हमें कुछ समझ नहीं आ रहा कि क्या किया जाए, समाज की परवाह की जाये या अपनी चाह की?
मेरा एक बचपन का दोस्त है, हमारे दोस्ताना सम्बन्ध बहुत अच्छे हैं।
अभी हमने अपनी बीवियों से या किसी और से भी बात नहीं की है।
